सऊदी अरब हर इस्लाम मानने वाले के लिए बेहद खास है. लाखों की संख्या में लोग भारत से भी मक्का-मदीना हज और उमरा करने पहुंचते हैं. जहां मक्का को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मस्थान माना जाता है तो वहीं सऊदी के दूसरे पवित्र शहर मदीना को लेकर मान्यता है कि यहां पैगंबर साहब ने अपनी जिंदगी के 10 साल बिताए थे. आध्यात्मिक यात्रा करने के अलावा लोग काम की तलाश में भी सऊदी अरब जाते हैं. वहीं ये जगह घूमने वालों के लिए भी किसी जन्नत से कम नहीं है. मक्का-मदीना के अलावा सऊदी अरब में कई घूमने के लिए भी कई जगह हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना आपके लिए लाइफ टाइम यादगार रहेगा.
सऊदी अरब में आध्यात्मिक यात्रा के लिए तो जाना ही जाता है. यहां पर कई पवित्र और प्राचीन मस्जिदे हैं. इसके अलावा यहां ऐसी जगहें भी हैं जहां एडवेंचर कर सकते हैं. यहां पर आपको नेचुरल ब्यूटी से लेकर ऐतिहासिक इमारतें और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजें भी एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. चलिए जान लेते हैं सऊदी अरब की खूबसूरत जगहों के बारे में.
मदीना संग्रहालय जाएं
आप सऊदी अरब में मदीना संग्रहालय विजिट कर सकते हैं. यहां पर जाना आपके लिए शानदार और दिल को सुकून देने वाला अनुभव रहेगा. इस संग्रहालय में आपको पैगंबर साहब के युग से जुड़ी की ऐतिहासिक चीजें देखने को मिलेंगी.
जेद्दाह शहर में है बहुत कुछ
सऊदी अरब में जेद्दाह शहर बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां पर आपको ऐतिहासिक और सांस्कृतिक चीजें देखने को मिलेंगी. यहां पर आपको अल-बलाद जाना चाहिए जो जेद्दाह का सबसे पुराना शहर है. यहां पर पारंपरिक वास्तुकला में बनी इमारतें, लकड़ी पर सुंदर नक्काशी की गयी बालकनियां (जिन्हें रावाशिन नाम से जानते हैं), इसके अलावा संकरी गलियां देखी जा सकती हैं. इसके अलावा आप यहां पर राजा फहद फव्वारा देखकर हैरान हो जाएंगे. इसे दुनिया का सबसे ऊंचा फव्वारा भी कहा जाता है. इसके अलावा आप यहां पर जेद्दा कॉर्निश, लाल सागर मॉल, जेद्दा मूर्ति संग्रहालय, जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
अल-उला में क्या-क्या करें एक्सप्लोर
सऊदी अरब का अल-उला शहर एक पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस है जो अपने समृद्ध इतिहास के लिए जाना जाता है. यहां पर हैग्रा जाना चाहिए जो यूनेस्को विश्व धरोहर है. इसके अलावा अल-उला ओएसिस में आपको रेगिस्तान के बीच हरी-भरी जगह दिखेगी जहां पर मिलियन में खजूर के पेड़ लगे हुए हैं. यहां पर जबल अल-फिल जाना भी यादगार रहेगा. आप अल-उला ओल्ड टाइन एक्सप्लोर कर सकते हैं जहां पर शॉपिंग करने से लेकर पुरानी संकरी गलियां, मिट्टी के बने घर आपको आकर्षित लगेंगे. इसके अलावा माराया कॉन्सर्ट हॉल, शारान नेचर रिजर्व, जबल इकमा, दादान आदि जगहों को भी विजिट किया जा सकता है.
अल खोबर घूमना रहेगा यादगार
आप सऊदी जाएं तो अल खोबर शहर को जरूर विजिट करना चाहिए. यहां पर देखने के लिए बेहतरीन जगहें हैं. आपको अगर नेचर का व्यू चाहिए तो अल खोबर कार्निश जाएं, जो खूबसूरत समुद्र के लिए पॉपुलर है. यहां पर सैर करने से लेकर आराम करने के लिए भी बेहतरीन जगह है. इसके अलावा आप डक लेक जा सकते हैं जहां पर आप अलग-अलग प्रजातियों की बत्तखों को देख सकते हैं और पैडल बोट से झील में सैर कर सकते हैं. इसके अलावा अल खोबर में प्रिंस फैसल बिन फहद पार्क की सैर, रेत के टीलों की सफारी, शॉपिंग मॉल में शॉपिंग करना जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं.
फरासन द्वीप में है शानदार नेचर व्यू
सऊदी अरब में प्राकृतिक खूबसूरती देखनी है तो आप फरासन द्वीप पर जाएं. यहां पर भी आप कई अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. एडवेंचर एक्टिविटी की बात करें तो ये गोताखोरी के लिए भी बढ़िया जगह है, लोग अल फक़वा तट पर मछलियां पकड़ने से लेकर तैराकी करने और स्नोर्कलिंग का लुत्फ भी उठाते हैं. प्राकृतिक सुंदरता की बात करें तो आप हैरान रह जाएंगे. यहां पर दूर तक सफेद रेत के समुद्र तट हैं और पानी बिल्कुल क्रिस्टल जैसा साफ है जहां आपको समुद्री जीव भी दिख जाएंगे. यहां पर आप फ्लेमिंगो अभयारण्य, जीज़ान बंदरगाह, कंदल क्षेत्र (मछली पकड़ने के शौकीन लोगों के लिए), बेत अल रेफाई (बेहतरीन सनसेट का नजारा), जैसी जगहों को एक्सप्लोर करें.
सऊदी अरब की राजधानी रियाद
अपनी सऊदी अरब की ट्रिप पर आप यहां की राजधानी रियाद में कई शानदार जगहों पर जा सकते हैं. आप किंगडम सेंटर जा सकते हैं जो दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल है. यहां शॉपिंग के साथ ही यहां की मॉर्डन आर्किटेक्ट आपको पसंद आएगा. इसके अलावा रियाद की एक और जगह है अल-फायसालिया टॉपर जो आपको एक्सप्लोर करना चाहिए. यहां पर आप मुरब्बा पैलेस, सऊदी अरब का राष्ट्रीय संग्रहालय, अल-मसमक किला, तहलिया स्ट्रीट, जू, जा सकते हैं.